12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत में पहुंचा तो विशाल अजगर, डर गए किसान

धनहा थाना क्षेत्र में आजकल जंगली जानवरों का बसेरा बनते जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को किसान भुवर राम गेहूं का बीज लेकर जब खेत में पहुंचा तो खेत में विशाल अजगर देखकर दंग रह गया.

मधुबनी (बेतिया). धनहा थाना क्षेत्र में आजकल जंगली जानवरों का बसेरा बनते जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को किसान भुवर राम गेहूं का बीज लेकर जब खेत में पहुंचा तो खेत में विशाल अजगर देखकर दंग रह गया. जिसके हो हल्ला करने पर अगल-बगल के खेतों में काम कर रहे किसान भी मौके पर पहुंच गए. जिसको देख भाग खड़े हुए.

पांचवें दिन तेंदुआ ने जमाया वंशी टोला दियारा में डेरा

गंडक दियारा के धनहा थाना क्षेत्र के वंशी टोला दियारा इलाके में तेंदुआ ने पांचवें दिन अपना डेरा जमाया हुआ है. जिसको लेकर किसान व मजदूर खेतों में काम करने नहीं जा रहे है, जाने से परहेज कर रहे है. कहीं न कहीं तेंदुआ का डर भय से किसान मजदूर लोग परेशान है. वहीं वन विभाग की तीन टीम अलग-अलग रेस्क्यू के लिए जुटी हुई है. ताकि तेंदुआ जंगल की ओर कुच कर जाए. लेकिन गन्ना का फसल अधिक होने के चलते तेंदुआ गन्ना की खेतों में ही अपना डेरा जमाया है. जिसके चलते वनकर्मी और ग्रामीण लोग परेशान है.

तेंदुए से सहमे किसान

प्राप्त समाचार के अनुसार एक सप्ताह पूर्व से ही तेंदुए से सहमे किसान अभी तक तेंदुए की नहीं पकड़े जाने से डरे हुए है. वहीं वन विभाग की तीन टीमें तेंदुआ की रेस्क्यू करने में असफल रही. स्थानीय किसान संतोष पटेल, मनोज प्रजापति, राजेश पाल आदि ने बताया कि वन विभाग की कार्रवाई ना मात्र है. अगर ऐसा ही रहा तो तेंदुआ कोई अप्रिय घटना को अंजाम देगा. इस बाबत सीओ नंदलाल राम ने बताया कि वन विभाग की टीम निरंतर कार्य में लगी हुई है. बहुत जल्द समस्या से निजात मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें