12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज में मायके वालों ने जमीन नहीं दी तो गर्भवती को घर से निकाला

दहेज में मायके वालों ने जमीन नहीं दी तो गर्भवती को घर से निकाला

:: रोते महिला पहुंची थाने, पति और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ की लिखित शिकायत :: महिला बोली- पति, ससुर और अन्य लोग हमेशा करते प्रताड़ित, कार्रवाई में जुटी पुलिस मुजफ्फरपुर. दहेज में मोटी रकम और आभूषण लेने के बाद जमीन नहीं मिलने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने पांच महीने की गर्भवती को घर से निकाल दिया. महिला रोती हुई काजीमोहम्मदपुर थाने पहुंची और पति व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की. महिला ने पुलिस को बताया कि वह समस्तीपुर की रहने वाली है. दो वर्ष पूर्व उसकी शादी आमगोला निवासी एक परिवार में हुई थी. उसके पति रेलवे में लोको पायलट हैं. उसने बताया कि शादी के समय 13 लाख रुपये और 10 भर सोना दहेज में दिया था. उस समय उनके पिता ने दहेज में जमीन देने की बात स्वीकारी थी. उसी को लेकर ससुराल पक्ष के लोग तब से प्रताड़ित कर रहे हैं. महिला ने पति पर आराेप लगाया कि उसके पर्सनल फोटोज, वीडियो और दोनों के बीच हुई बातचीत को वायरल किया जा रहा है. इस कारण वह डिप्रेशन में रह रही है. उसने बताया कि वह पांच महीने की गर्भवती है और अब उसके पति का कहना है कि बच्चा उसका नहीं है. इस कारण उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ रही है. उसने बताया कि करीब दो महीने पहले घर में विवाद हुआ था. उस समय समझौते के बाद उसके मायके पक्ष के लोगों को कहा था कि उसे लेकर जाएं. बाद में माहौल शांत हो जाने पर वापस आ जायेगी. जब महिला शुक्रवार को ससुराल पहुंची तो ससुर ने दरवाजे से ही उसे लौटा दिया. इसके बाद वह थाने पहुंची और आवेदन दिया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि महिला के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें