तलाशी लेने लगे तो उलझ गयी महिला, 800 पुड़िया स्मैक मिला
तलाशी लेने लगे तो उलझ गयी महिला, 800 पुड़िया स्मैक मिला
-अखाड़ाघाट से तस्कर गिरफ्तार, अहियापुर में किसी को देनी थी डिलीवरी -मिठनपुरा की महिला तस्कर इ-रिक्शा पर बैठकर जा रही थी, पकड़ी गयी मुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र से पुलिस ने 800 पुड़िया स्मैक के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. सरैयागंज टावर से अखाड़ाघाट की ओर जा रही इ-रिक्शा पर बैठी महिला को पुलिस ने पकड़ लिया. वह मिठनपुरा थाना क्षेत्र की रहनेवाली सलमा खातून है. उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. सिकंदरपुर ओपी को सूचना मिली थी कि एक महिला तस्कर स्मैक की बड़ी खेप लेकर सरैयागंज टावर से अखाड़ाघाट की ओर जा रही है. पुलिस ने गाड़ियों की जांच शुरू की. तभी सरैयागंज टावर से अखाड़ाघाट पुल की ओर जा रहे एक ऑटो को रोका गया. उसपर एक महिला सवार थी. महिला पुलिस पदाधिकारी की मदद से जब महिला की तलाशी ली जाने लगी तो पहले उसने विरोध किया. बाद में तलाशी के क्रम में उसके पास से डब्बा व झोला में रखा स्मैक पकड़ा गया. 800 पुड़िया स्मैक जब्त किया गया. पुलिस पता लगा रही है कि महिला के पास स्मैक कहां से आया? उसकी डिलीवरी कहां देने जा रही थी? सिकंदरपुर ओपी अध्यक्ष रमन राज ने बताया कि मामले में जानकारी जुटा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है