जेसीबी लेकर घर पर पहुंची पुलिस तो 16 कांडों का वांटेड अपराधी थाने पहुंच किया आत्मसमर्पण

जेसीबी लेकर घर पर पहुंची पुलिस तो 16 कांडों का वांटेड अपराधी थाने पहुंच किया आत्मसमर्पण

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 1:21 AM
an image

-जिले में कुर्की वारंटियों के खिलाफ चलाया गया विशेष अभियान-124 कुर्की का निष्पादन किया गया, 12 वारंटियों ने किया सरेंडर

-लखटकिया के घर को पुलिस ने घेरा तो खाना खाते हुए मिला

मुजफ्फरपुर.

जिला पुलिस ने लंबित कुर्की के निष्पादन को लेकर शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया. जेसीबी लेकर जब पुलिस 16 कांडों में फरार चल रहे अपराधी पारू थाना फंदे गांव निवासी संदीप सिंह के घर पर पहुंची तो वह डर से सरेंडर कर दिया. पारू थाने के ही फतेहाबाद निवासी आठ कांडों में वांटेड अपराधी पंकज राय ने घर ढहने के डर से सरेंडर कर दिया. एसएसपी राकेश कुमार के आदेश पर नगर डीएसपी वन सीमा देवी, टू विनिता सिन्हा , डीएसपी पश्चिमी वन अभिषेक आनंद, टू अनिमेष चंद्र ज्ञानी, सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन , एएसपी पूर्वी वन शहरियार अख्तर, पूर्वी डीएसपी टू व प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में जिले के सभी थाना क्षेत्र में कुर्की वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया.

मामलों का निष्पादन किया गया है

इस दौरान 124 कुर्की के मामलों का निष्पादन किया गया. घर ढहने के डर से 12 आरोपियों ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. जिला पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार , नगर थाने में चार, मिठनपुरा में चार, काजीमोहम्मदपुर में दो, सिकंदरपुर में एक, ब्रह्मपुरा में तीन, सदर में छह, अहियापुर में 11, बोचहां में तीन, कटरा में तीन, गायघाट में पांच, बेनीबाद में तीन, औराई में पांच, हथौड़ी में तीन, मीनापुर में पांच, जजुआर में दो, सकरा में छह , मुसहरी में चार, मोतीपुर में पांच, कांटी में छह, बरूराज में दो, कथैया में चार, कुढ़नी में तीन, तुर्की में तीन, मनियारी में छह , सरैया में पांच , साहेबगंज में पांच , जैतपुर में एक , देवरिया में तीन, करजा में पांच , पारू में छह कुर्की के मामलों का निष्पादन किया गया है.

कुर्की करने पहुंची पुलिस तो खाना खाते मिला आरोपी

नगर डीएसपी वन सीमा देवी के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस टीम पांडेय गली स्थित मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी पुरुषोत्तम कुमार उर्फ लखटकिया के घर के कुर्की करने पहुंची. घर को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया. जैसे ही पुलिस अंदर दाखिल हुआ कि आरोपी खाना खाते हुए मिल गया. इसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version