12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्मदाह के लिए मजबूर करने वाले पांचों आरोपी हुए अंडरग्राउंड, पुलिस कर रही छापेमारी

नगर थाने की पुलिस आरोपियों के ठिकाने को ट्रेस करने में जुटी

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

समाहरणालय परिसर में खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने वाले कांटी के बुजुर्ग बिंदा लाल गुप्ता (62) की मौत के बाद से नगर थाने की पुलिस लगातार केस में नामजद आरोपियों के ठिकाने पर रेड कर रही है. मृतक की पत्नी किशोरी देवी के बयान पर नगर थाने में जो प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, इसमें पड़ोसी पप्पू राम उर्फ इंदेव राम, संजय राम, नंदलाल राम, संजय राम और नंदलाल राम के बेटा को नामजद आरोपी बनाया था. पुलिस पांचों नामजद आरोपी के घर पर रेड करने पहुंची तो सभी घर छोड़कर फरार मिले. उनके रिश्तेदार व परिचित के यहां भी पुलिस दबिश बनाए हुए हैं. केस के आइओ दारोगा सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सभी नामजद आरोपी अपना घर छोड़कर फरार चल रहे हैं. पुलिस टीम उनके मोबाइल के लोकेशन को ट्रेस कर रही है. लंबे समय तक फरार रहने की स्थिति में पुलिस उसका कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेगी. इसके बाद इश्तेहार व कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी हो कि कांटी के बुजुर्ग बिंदा लाल गुप्ता के द्वारा समाहरणालय में खुद पर पेट्रोल छिड़क आग लगाने की घटना को लेकर नगर थाने की पुलिस ने उसकी पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की थी. इसमें किशोरी देवी ने बताया था कि उसके पिता दिवंगत बनारसी साह के नाम से खाता संख्या – 75, खेसरा संख्या 8611 और रकबा 03 डिसमिल जमीन है. इस जमीन पर उसका फूंस का घर बना हुआ था. सभी नामजद आरोपियों ने मिलकर उसके फूंस के घर को तोड़ दिया. जबरन जमीन पर कब्जा कर लिया. विरोध करने पर मारपीट व गाली- गलौज की गयी. उसके पूरे परिवार को हत्या करने की धमकी दी गयी. बीते चार जून को उसके पति बिंदा लाल गुप्ता जब उस जमीन पर गए तो पांचों आरोपियों ने उसके पति को तरह- तरह की धमकी दी. धमकाते हुए कहा कि दो लाख रुपये रंगदारी दो इसके बाद ही तुम्हारा जमीन छोड़ेंगे. नहीं तो उल्टे एससी एसटी एक्ट का केस करके पूरे परिवार को फंसाकर जेल भेज देंगे. इन सब बातों से परेशान होकर उसके पति काफी तनाव में आ गए. इसके बाद जिलाधिकारी के कार्यालय परिसर में पहुंच कर खुद पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली. नामजद आरोपियों के परिवार की ओर से पिछले कई साल से उन्हें टॉर्चर किया जा रहा था. सभी घटना का जिम्मेदार वही पांचों नामजद आरोपी है. वहीं, नगर थाने की पुलिस ने बिंदा लाल गुप्ता का एसकेएमसीएच में जाकर भी बयान दर्ज किया था. इसमें भी उसने पत्नी के बताये बयान का समर्थन किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें