एके – 47 तस्करी में जेल में बंद विकास व देवमुनि से जुड़े सफेदपोश भी एनआइए के रडार पर

एके - 47 तस्करी में जेल में बंद विकास व देवमुनि से जुड़े सफेदपोश भी एनआइए के रडार पर

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 1:11 AM

: एनआइए ने जिले में आर्म्स तस्करों के पांच ठिकाने पर मारी थी रेड

: नोटिस देकर तस्करों के परिजनों को पूछताछ के लिए बुलाया है पटना

प्रभात फॉलोअप

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

एके – 47 की तस्करी के नेटवर्क को खंगाल रही एनआइए के रडार पर जेल में बंद विकास, देवमुनी और सत्यम से जुड़े कई सफेदपोश रडार पर हैं. जिले में एक साथ पांच आर्म्स तस्करों के ठिकाने पर रेड करने के बाद एनआइए ने जांच और तेज कर दी है. संभावना जतायी जा रही है कि फकुली से जो एके – 47 बरामद हुआ था, उसमें जेल भेजे गए तीनों आरोपी के अलावा नागालैंड से गिरफ्तार कर लाये गए आर्म्स सप्लायर अहमद अंसारी के अलावा और कौन- कौन से लोग शामिल हैं. इसकी तलाश की जा रही है. कहीं, कोई बाहरी व्हाइट कॉलर या दूसरे पेशा से जुड़े लोगों का तो इनको समर्थन नहीं था. कहा जा रहा है कि छापेमारी के दौरान एनआइए ने नोटिस देकर तस्कर के परिवार के सदस्यों को पूछताछ के लिए पटना आने को भी कहा है. चर्चा यह भी है कि आर्म्स तस्करी से जुड़े और अपराधियों की सूची गोपनीय तरीके से एनआइए की टीम जुटा रही है. जल्द ही उनके ठिकाने पर भी रेड की जा सकती है. जल्द ही आर्म्स सप्लायरों के संपत्ति का आकलन करके उनको अटैच करने की भी कार्रवाई शुरू की जा सकती है. जिले में बुधवार को हुई एनआइए की रेड के अगले दिन शहर में तरह- तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म था. इस रेड से आपराधिक प्रवृति के लोगों व हिस्ट्रीशीटर आर्म्स सप्लायरों में दहशत का माहौल कायम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version