मतदान जरूरी क्यों, बच्चों ने बताया
मतदान जरूरी क्यों, बच्चों ने बताया
केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी
मुजफ्फरपुर. चुनाव को लेकर लोगों को जागरूक करने व मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से गन्नीपुर स्थित केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली. छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. हाथों में पोस्टर लिए बच्चे लोगों को लोकतंत्र में वोट की महत्ता से अवगत करा रहे थे. विद्यालय की प्राचार्य रुपाली परिहार ने कहा कि बच्चे भारत का भविष्य हैं और भविष्य के मतदाता भी.
इस दृष्टि से वे वर्तमान में अपने माता-पिता तथा परिवार-समाज को जागरूक करेंगे. इससे वे जिम्मेदार नागरिक बनेंगे. उप प्राचार्य कुश प्रताप सिंह ने कहा कि देश की बागडोर सही हाथों में पहुंचे और देश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो. इसके लिए मतदान करना जरूरी है.