मतदान जरूरी क्यों, बच्चों ने बताया

मतदान जरूरी क्यों, बच्चों ने बताया

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 7:57 PM

केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

मुजफ्फरपुर. चुनाव को लेकर लोगों को जागरूक करने व मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से गन्नीपुर स्थित केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली. छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. हाथों में पोस्टर लिए बच्चे लोगों को लोकतंत्र में वोट की महत्ता से अवगत करा रहे थे. विद्यालय की प्राचार्य रुपाली परिहार ने कहा कि बच्चे भारत का भविष्य हैं और भविष्य के मतदाता भी.

इस दृष्टि से वे वर्तमान में अपने माता-पिता तथा परिवार-समाज को जागरूक करेंगे. इससे वे जिम्मेदार नागरिक बनेंगे. उप प्राचार्य कुश प्रताप सिंह ने कहा कि देश की बागडोर सही हाथों में पहुंचे और देश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो. इसके लिए मतदान करना जरूरी है.

ईशा, सृष्टि, श्रेष्ठा, आभाष, आदित्य, ध्रुव, अभिषेक, साक्षी, सताक्षी, आदित्य अनल, प्रिंसी, अनुष्का, विद्या, एंजेल साक्षी, प्रतीक, सौम्या व रचिता ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी संदेश दिया. कार्यक्रम में सफल बनाने में मानस कुमार, महिमा सिंह, धीरज कुमार, रंजन कुमार व प्रधानाचार्य राजेश रंजन ने भूमिका निभाई.

Next Article

Exit mobile version