Loading election data...

पत्नी ने पति पर लगाया प्राइवेट पार्ट जलाने का आरोप, थाने पर कर लिया समझौता

पत्नी ने पति पर लगाया प्राइवेट पार्ट जलाने का आरोप, थाने पर कर लिया समझौता

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 10:47 PM

मुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला बुधवार को अपने पति पर प्राइवेट पार्ट जलाने का आरोप लगाकर आइजी कार्यालय पहुंच गयी. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी. लेकिन, जब महिला को आइजी कार्यालय से सिकंदरपुर थाने भेजा गया तो वह अपने पति को जेल भिजवाने के बजाय उससे समझौता कर लिया. थाने पर समझौता पत्र बनाकर खुशी- खुशी अपने ससुराल चली गयी. थानेदार रमन कुमार ने बताया कि आइजी कार्यालय से महिला के आने के बाद वह प्राथमिकी करने की तैयारी में थे. इस बीच महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराने से इनकार कर दिया. उसका कहना था कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है. फिर, लड़की के ससुराल व मायके वाले को बुलाया गया. दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया. इसका एक बांड बनाया गया. फिर महिला अपने पति के साथ ससुराल चली गयी. इससे पहले आइजी कार्यालय पहुंच कर महिला ने आरोप लगाया था कि 13 साल पहले उसकी शादी हुई थी. पति नशेड़ी है, हमेशा उसके साथ दहेज के लिए मारपीट की जाती रही है. रुपये नहीं देने पर उसके साथ हैवानियत की जाती थी. बीते 30 मई की देर शाम उसका पति नशा करके आया और उसके साथ मारपीट की और प्राइवेट पार्ट में आग लगा दिया. किसी तरह उसकी जान बचायी गयी. मकान मालिक की मदद से वह वहां से भागकर अपने मायके आ गयी. फिर, नगर थाने में इसकी शिकायत देने गयी तो वहां से सिकंदरपुर थाना भेज दिया गया. इसके बाद वह आइजी कार्यालय इंसाफ के लिए पहुंची है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version