15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी ने दर्ज करायी पति के खिलाफ शिकायत

गरहां थाना क्षेत्र की लोहसरी पंचायत के भगवानपुर घोंचा में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया है.

बोचहा़ं प्रखंड के गरहां थाना क्षेत्र की लोहसरी पंचायत के भगवानपुर घोंचा में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया है. पीड़िता तरन्नुम प्रवीण ने पुलिस को बताया कि उसका पति मो शमशेर कोई काम नहीं करता है. हमेशा शराब, चरस सहित अन्य नशीला पदार्थ सेवन करता रहता है. विरोध करने पर अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज व मारपीट करता है. जब मेरा भाई मो नसीम समझाने-बुझाने का प्रयास करता है तो उसे हत्या कर देने की धमकी देता है. बताया कि उसके पास तीन बच्चे हैं, जिसका परवरिश उसके नाना-नानी करते हैं. उसने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है़ मामले की जांच की जा रही है. आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें