Loading election data...

पति से फोन पर झगड़ा कर पत्नी ने लगाया फंदा, अस्पताल में मौत

कांटी नगर परिषद के पकड़ी की एक महिला की सोमवार की रात मौत हो गयी. महिला पकड़ी निवासी मिथलेश सहनी की 25 वर्षीया पत्नी खुशबू कुमारी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 1:26 AM

खर्च के लिए भेजे गये रुपये मायके वालों को देने से बढ़ा विवाद प्रतिनिधि, कांटी थाना अंतर्गत नगर परिषद के पकड़ी की एक महिला की सोमवार की रात शहर के निजी अस्पताल में मौत हो गयी. महिला की पहचान पकड़ी निवासी मिथलेश सहनी की 25 वर्षीया पत्नी खुशबू कुमारी के रूप में हुई है. लोगों ने बताया कि मिथलेश सहनी बाहर रहकर मजदूरी करता है. पिछले दिनों वह घर पर खर्च और महाजन को देने के लिए 25 हजार रुपये भेजा था. परंतु खुशबू ने रुपये अपने मायके वालों को दे दी. इसी दौरान मिथलेश के पिता वकील सहनी ने महाजन को देने और घर खर्च के लिए रुपये मंगाने के लिए फोन किया तो मिथलेश ने बताया कि वह रुपये भेज चुका है. पूछने के लिए मिथलेश ने पत्नी को फोन किया तो वह बहाना बनाने लगी़ इससे नाराज होकर पति ने गाली-गलौज कर दी़ लोगों ने बताया कि रात में ही खुशबू ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. परंतु घरवाले खुशबू के घिघियाने की आवाज सुनकर कमरे में पहुंचे और फंदा निकालकर इलाज कराना शुरू किया. स्थिति खराब होने पर परिजन शहर ले गये, जहां इलाज के दौरान ही खुशबू की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी घटना की सूचना नहीं मिली है. फर्द बयान या आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी़ ————————————————

Next Article

Exit mobile version