सीएचसी से चिकित्सकों ने महिला को एसकेएमसीएच रेफर किया घटना के बाद आरोपी पति घर से फरार, पुलिस कर रही तलाश प्रतिनिधि, कुढ़नी थाना क्षेत्र के चंद्रहट्टी में पति से विवाद होने पर एक महिला ने सोमवार की शाम अपने शरीर में आग लगा ली. इस घटना में रामेश्वर भगत की 50 वर्षीया पत्नी रेणु देवी बुरी तरह झुलस गयी. इस दौरान मां को तड़पते देख महिला का 18 वर्षीय बेटा रोते हुए कुढ़नी थाना पहुंचा और बोला- पुलिस अंकल मेरी मम्मी को बचा लीजिए़ पापा से लड़ाई होने पर मम्मी ने अपने शरीर में आग लगा ली है. आप उसे बचा लीजिए. युवक की बात सुनकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और महिला को सीएचसी में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता रहता था. इसी दौरान करीब चार बजे शाम में विवाद होने पर महिला ने शरीर में आग लगाकर खुद को खत्म करने की कोशिश की. कुढ़नी प्रभारी रवि प्रकाश ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार करने पुलिस गयी थी. लेकिन वह फरार हो चुका था. जल्द उसे पकड़ लिया जायेगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है