13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार तस्कर बबलू खान अपने पुत्र के साथ घर के पीछे के रास्ते से आर्म्स लेकर हो गये थे फरार

मिठनपुरा पुलिस की पूछताछ में पत्नी शाजदा खान ने किया खुलासा

संवाददाता, मुजफ्फरपुर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीनकोठिया से पकड़ायी हथियार तस्कर मंजूर खान उर्फ बबलू खान की पत्नी शाजदा खान से गुरुवार को पुलिस की पूछताछ पूरी हो गयी. उसने पुलिस की पूछताछ में हथियार तस्करी को लेकर कई अहम खुलासे किये हैं. पुलिस को बताया है कि उसके घर से बरामद देसी कट्टा व कारतूस भी उसके पति ने ही लाया था. पुलिस जब छापेमारी करने के लिए पहुंची तो उसका पति बबलू खान व सौतेला पुत्र समीर खान घर के पीछे के रास्ते से हथियार लेकर फरार हो गए थे. पुलिस फरार दोनों पिता- पुत्र की गिरफ्तारी को लेकर उनके संभावित सभी ठिकानों पर रेड कर रही है. इधर, पुलिस ने बबलू खान की पत्नी को गुरुवार की दोपहर कोर्ट में प्रस्तुत किया. वहां से उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी हो कि, बबलू खान के घर से हथियार बरामदगी को लेकर मिठनपुरा थानेदार रामइकबाल प्रसाद के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें बताया है कि वह बुधवार की दोपहर गश्ती में थे. इस बीच गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार तस्कर मंजूर खान उर्फ बबलू खान अपने घर से हथियार की खरीद- बिक्री कर रहा है. सूचना के आलोक में पुलिस टीम के साथ तीनकोठिया मोहल्ला स्थित बबलू खान के घर की घेराबंदी की. पुलिस के पहुंचते ही घर के पीछे के रास्ते से दो व्यक्ति निकल कर भाग निकले. एक महिला भी उसी रास्ते से भागने की कोशिश कर रही थी. इस बीच महिला सिपाहियों ने खदेड़ कर उसको दबोच लिया. पकड़ायी महिला की पहचान हथियार तस्कर मंजूर खान उर्फ बबलू खान की पत्नी शाजदा खान के रूप में किया गया. उसकी तलाशी लेने के साथ- साथ जब उसके घर की तलाशी लिया तो घर के पीछे वाले गेट के कोने में ईंट के ढेर में लाल रंग के कपड़े में लपेट कर रखा एक देसी कट्टा मिला. उसको अनलोड करने पर उसमें एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. इसके अलावा एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया. महिला शाजदा खान से पुलिस ने जब पूछताछ किया तो उसने बताया कि उसके पति मंजूर खान उर्फ बबलू खान और सौतेला पुत्र समीर खान दोनों पीछे के रास्ते से कुछ आर्म्स लेकर फरार हो गये हैं. दोनों हथियार की अवैध रुप से खरीद बिक्री करते हैं. इससे ही उनके घर का दैनिक खर्च चलता है. सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि जल्द ही बबलू खान व उसके पुत्र को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें