बाढ़ या सुखाड़ से पहले पशुओं के चारा की होगी खरीद
Will buy fodder through tender
पशुपालन विभाग निविदा निकाल कर खरीदेगा चारा उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर आने वाले समय में बाढ़ व सुखाड़ की स्थिति से निबटने के लिए पशुपालन विभाग ने पशुओं के लिये सूखा चारा के भंडारण की योजना बनायी है. इसके लिए पशु चारा की खरीद की जायेगी. विभाग इसके लिए निविदा निकालेगा. पशुपालन निदेशालय के संयुक्त निदेशक ने पशुपालन अधिकारी को इसके लिए पत्र भेजा है. पत्र के साथ आपदा विभाग के विशेष सचिव द्वारा डीएम को लिखे पत्र को भी संलग्न किया गया है. पत्र में कहा गया है कि आचार संहिता के कारण निविदा निकालने पर रोक थी, लेकिन बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के माध्यम से आपदा से निपटने की तैयारी के लिए भारत निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा गया था. निर्वाचन आयोग ने इस पर सहमति प्रदान की है. पशुपालन अधिकारी अपने स्तर से निविदा निकाल कर पशु चारा का क्रय करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है