तैलिक साहू समाज 24 को मधुबनी में मनायेगा कर्पूरी ठाकुर की जयंती

Will celebrate the birth anniversary of Karpoori Thakur

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 7:48 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर आम गोला स्थित एक विवाह भवन में रविवार को प्रेस वार्ता कर राजद के प्रदेश महासचिव और तैलिक साहू समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रेम गुप्ता ने कहा कि 24 जनवरी को भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती मधुबनी के फुलपरास में धूमधाम से मनायी जाएगी. इस मौके पर उन्होंने विशेष रूप से टैलिक समाज के लोगों को समारोह में अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की. राजद के व्यावसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष इं.शिवनंदन शाह ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने समाज में समानता लाने के लिए महत्वपूर्ण संवैधानिक संघर्ष किया और बिहार में पिछड़ों को आरक्षण दिलवाने में उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण था. उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर के समाजवादी विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उनकी जयंती मनाने का कार्य किया है. इस मौके पर तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष राम बाबू शाह, तैलिक साहू सभा के महामंत्री सीताराम शाह, समाजसेवी नागेंद्र शाह, देवेंद्र शाह, शिक्षाविद् वीरेंद्र कुमार और राजाराम प्रसाद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version