दीपक 24
मुजफ्फरपुर.
क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुरौल स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम गोदाम की जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा प्राप्त शिकायत पर सहायक गोदाम प्रबंधक से बात करने फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की टीम गयी. लेकिन सहायक गोदाम प्रबंधक अनुपस्थित थी और उनके पति गोदाम का संचालन कर रहे हैं. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अरुण चौधरी ने बताया कि बताया गया कि मैडम बैठक में गयी है. गोदाम देखने पर पता चला कि खराब चावल की सैकड़ों बोरी पड़ी है. पीडीएस विक्रेताओं को जबरन यह खाद्यान्न दियाा जा रहा है. इसकी शिकायत पर प्रतिनिधि मंडल गोदाम पर पहुंचा था. कहा कि इस मामले की शिकायत वह डीएम से करेंगे. प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री नागेंद्र पासवान, जिला सचिव बसंत कुमार व अन्य थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है