राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रचार-प्रसार कर मिलेगा स्टूडेंट एंबेस्डर का टैग
राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रचार-प्रसार कर मिलेगा स्टूडेंट एंबेस्डर का टैग
:: उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किये गये परिवर्तन व शैक्षणिक सुधारों के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा करेंगे छात्र-छात्राएं
:: स्टूडेंट एंबेस्डर को यूजीसी न्यूजलेटर में आर्टिकल प्रकाशित करने का मिल सकता मौकावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
इस प्रकार करना होगा आवेदन
नेप सारथी के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को यह बताना होगा कि वे क्यों नेप सारथी या स्टूडेंट एंबेस्डर बनना चाहते हैं. विश्वविद्यालय अधिकतम तीन छात्रों के नाम का प्रस्ताव यूजीसी को भेजेगा. सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, स्नातक और पीजी कोर्स में अध्ययनरत कोई भी छात्र आवेदन के योग्य हो सकते हैं.
नेप सारथी को दी जाएगी यह जिम्मेवारी नेप सारथी के रूप में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को एंबेस्डर के रूप में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रमोट करना होगा. जागरूकता अभियान, सोशल मीडिया पर पोस्ट से लेकर छात्र-छात्राओं से फीडबैक लेकर विश्वविद्यालय के माध्यम से यूजीसी को भेजना होगा. छात्र-छात्राओं को यह जानकारी देनी होगी कि यह नीति उनके लिए फायदेमंद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है