पीजी विभागों में योगदान नहीं देने वाले शिक्षकों को देंगे डेडलाइन

पीजी विभागों में योगदान नहीं देने वाले शिक्षकों को देंगे डेडलाइन

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 1:04 AM

-बीआरएबीयू में योगदान नहीं देने पर आगे नहीं मिलेगा अध्यापन का मौका मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के पीजी विभागों में रिक्त पदों पर विभिन्न कॉलेजों से शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया था. कुलपति प्रो.डीसी राय के आदेश से जारी पत्र में कहा गया था कि शिक्षकों को पत्र जारी होने के सात दिनों के भीतर संबंधित विभागों में योगदान देना था. इस पत्र के जारी होने के डेढ़ महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कई शिक्षकों ने संबंधित विभागों में योगदान नहीं दिया है. ऐसे में विवि प्रशासन इन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करेगा. एक डेडलाइन भी दी जायेगी.यदि उस अवधि में वे संबंधित विभागों में योगदान नहीं करते तो आगे उन्हें अध्यापन का मौका ही नहीं मिलेगा. विवि ने इसकी तैयारी कर ली है. 16 मई को शिक्षकाें के पीजी विभागों में स्थानांतरण का पत्र विवि ने जारी किया था. योगदान नहीं देने वाले शिक्षकाें की सूची बन रही है. कई शिक्षकों ने मेडिकल समस्या बताते हुए योगदान देने से इन्कार कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version