समस्याओं का संकलन कर औराई को दिलाएंगे समस्याओं से निजात : सांसद

केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री सह सांसद राजभूषण चौधरी निषाद ने शनिवार को औराई के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 9:49 PM

केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री सह सांसद ने औराई के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया गरहा-हथौड़ी-अमनौर पथ का काम शीध्र ही आरंभ किया जायेगा औराई. केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री सह सांसद राजभूषण चौधरी निषाद ने शनिवार को औराई के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. इस क्रम में औराई बाजार पर एक विवाह भवन में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का संकलन कर संबंधित पदाधिकारी से समाधान कराया जायेगा़ उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के साथ-साथ औराई विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए समस्याओं से निजात दिलाना जरूरी है़ उन्होंने कहा कि विस्थापितों के लिए पुनर्वास, बागमती नदी के दोनों बांधों पर कालीकरण, बागमती परियोजना के अधूरे कार्य को पूरा करने के साथ ही तटबंध को औराई व कटरा क्षेत्र से आगे बढ़ाने की बात कही. उन्होंने कहा कि बागमती की दक्षिणी उप धारा को बंद कर मुख्यधारा की उड़ाही कर उसे चालू किया जायेगा़ इसके लिए बेनीपुर के निकट बोल्डर पीचिंग का कार्य कर उसे सुदृढ़ किया जायेगा. वहीं पूर्व मंत्री सह विधायक रामसूरत कुमार ने कहा कि गरहा-हथौड़ी-अमनौर पथ का काम शीध्र ही आरंभ किया जायेगा. ग्रामीणों ने मंत्री का घेराव कर पीपा पुल निर्माण की मांग रखी केंद्रीय मंत्री ने महुआरा मधुबन प्रताप गांव में बांध का निरीक्षण किया़ मधुबन प्रताप में ग्रामीणों ने मंत्री का घेराव कर आवागमन के लिए पीपा पुल निर्माण की मांग रखी. सरहंचिया पंचायत की पंसस नीलम कुमारी ने मधुबन प्रताप और सरहंचिया घाट पर बागमती नदी की दक्षिणी उप धारा पर पीपा पुल निर्माण करने की मांग रखी. कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तरी मंडल अध्यक्ष हरिओम कुमारी ने की़ वहीं कार्यक्रम को जदयू प्रखंड अध्यक्ष बेचन महतो, सुभाष शर्मा, रविंद्र सिंह, राजीव कुमार समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया़ इधर, अमनौर चौक पर दिनेश प्रसाद सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, संजीत सहनी, पंकज पांडेय, बबन राय समेत कई लोगों ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version