दस लाख खर्च कर करायेंगे सांस्कृतिक आयोजन

दस लाख खर्च कर करायेंगे सांस्कृतिक आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 1:43 AM

-श्रावणी मेला में बिहार के लोक संस्कृति व संगीत की दिखेगी झलक मुजफ्फरपुर. रामदयालुनगर स्थित टेंट सिटी में कांवरियों को बिहार की लोक संस्कृति से परिचित कराने एवं मनोरंजन के लिए प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया जायेगा. लोक कलाकार कांवरियों को बाबा भोलेनाथ की स्तुति व धार्मिक गीतों पर मंत्रमुग्ध कर देंगे. इसके लिए कला संस्कृति विभाग की ओर जिले को दस लाख की राशि स्वीकृत की गयी है. महालेखाकार ने इस संबंध में जारी पत्र में राशि खर्च करने को लेकर निर्देश दिये हैं. एक महीने के अंदर खर्च की गयी राशि का लेखा-जोखा देना है. इधर, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है. सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसके अलावा एक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गयी है. जिला कला संस्कृति पदाधिकारी को कार्यक्रम प्रस्तुत करनेवाले कलाकारों के लिए चाय, पानी व नाश्ता करने का प्रबंध करने के लिए कहा गया है. दूर-दूर से आनेवाले श्रद्धालु जलार्पण के बाद यहां आकर मनोरंजन करते हैं व भक्ति गीतों पर नाचते-झूमते नजर आते हैं. प्रत्येक दिन नए-नए कलाकार श्रद्धालुओं के बीच अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. पर्यटन विभाग की ओर से मिली राशि से जिला स्कूल में 100 बेड की टेंट सिटी बनायी गयी है और कला संस्कृति विभाग से मिली राशि से कांवरियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की मंच की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version