15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनियारी में ट्रक से एक करोड़ की शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

लुधियाना से 10 चक्का वाले ट्रक पर धान के भूसा में छिपाकर लायी जा रही करीब एक करोड़ रुपये की विदेशी शराब मनियारी थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप पकड़ी गयी़

स्कार्पियो का टायर फटने से लाइनर, तस्कर व अन्य वाहन छोड़कर फरार एनएच-28 पर रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई दस चक्का ट्रक पर धान के भूसा में छिपाकर लायी जा रही थी शराब प्रतिनिधि, मनियारी लुधियाना से 10 चक्का वाले ट्रक पर धान के भूसा में छिपाकर लायी जा रही करीब एक करोड़ रुपये की विदेशी शराब मनियारी थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप पकड़ी गयी़ शराब की खेप पहुंचने की सूचना पर मद्यनिषेद विभाग पटना की टीम और मनियारी पुलिस ने घेराबंदी कर दी़ इस दौरान ट्रक के पास लगे पिकअप में ट्रक से अनलोड कर शराब रखी जा रही थी. इसके बाद पुलिस ने ट्रक व पिकअप चालक को धर दबोचा. कुछ दूरी पर शराब लोड कर खड़ी स्कार्पियो में बैठे लाइनर, तस्कर सहित अन्य सहयोगी पुलिस की कार्रवाई होते देख भागने लगे़ उसे पकड़ने के लिए पुलिस खदेड़ने लगी़ इसी बीच स्कार्पियो का टायर फट जाने से उसपर बैठे तस्कर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला. पुलिस ने दोनों वाहनों के चालक को हिरासत में ले लिया और शराब लदे तीनों वाहनों को जब्त कर लिया़ पुलिस ने ट्रक, पिकअप और स्कार्पियो से 6500 लीटर (750 कार्टन) शराब जब्त की़ शराब को ट्रक पर धान के भूसा में छिपाकर रखी गयी थी. शराब हरियाणा निर्मित है और इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गयी है. ट्रक चालक लुधियाना जिले के गुरुनानक नगर निवासी राजदीप सिंह है़ वहीं पिकअप चालक मुशहरी थाना क्षेत्र के गोपालपुर तरौरा निवासी दसरथ कुमार साह है. दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. वहीं पुलिस दोनों चालक से पूछताछ कर रही है ताकि शराब तस्कर का पता चल सके. थानेदार उमाकांत सिंह ने शराब की बड़ी खेप पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि शराब तस्कर का पता लगाया जा रहा है़ वहीं मामले में मद्यनिषेद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जायेगा. डीएसपी पश्चिमी 2 एससी ज्ञानी ने बताया कि सूचना पर पहुंची मद्य निषेध पटना और मनियारी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 6500 लीटर विदेशी शराब, ट्रक, पिकअप, स्कार्पियो और दो चालकों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें