-भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान के स्थापना दिवस पर आयोजन मुजफ्फरपुर. भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान के स्थापना दिवस पर जिला शाखा द्वारा ध्वजारोहण व तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के सहभागियों व विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में चेस, कैरम व टेबल टेनिस के मैच हुए. विजेताओं व उपविजेताओं को ट्रॉफी व प्रतियोगिता में शामिल सभी सदस्यों को मेडल से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्नर राज्य जीएसटी सीए एसएन सिन्हा ने समाज व देश के बहुमुखी विकास में सीए की भूमिका पर विचार रखे. मुजफ्फरपुर जिला शाखा के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद तुलस्यान, उपाध्यक्ष केके चौधरी, सचिव शशि भूषण कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश सिन्हा, सिकासा अध्यक्ष मनीष चावड़ा, एमसीएम अंकित अग्रवाल, मुन्ना सिंह, विकास, नितिन बंसल, शुभम, शिवम, राजीव रंजन, मयंक विनीत, सुजीत झा, प्रकाश, राहुल आनंद, राजेश, नंद किशोर गुप्ता, ब्रजेश चावड़ा, अभिषेक, अभिजीत रंजन, कंचन बंसल, श्रेया रानी, लावण्या जैन, रजनीश, अंकित हिसारिया, वकार आजम, पंकज, सूरज अग्रवाल, आकाश बंका सहित अन्य सीए मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है