डायन का आरोप लगा तीन महिलाओं के बाल काटे, मैला पिलाने का भी प्रयास, नौ आरोपी गिरफ्तार
हथौड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में लोगों ने डायन का आरोप लगाकर तीन महिलाओं के सिर के बाल काट दिये और बाल भी मुड़ दिये. इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गयी. वहां उपस्थित भीड़ ने तीनों को मैला पिलाने का फरमान भी जारी किया. दो महिलाएं मीनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की व एक हथौड़ी की रहनेवाली हैं
हथौड़ी (मुजफ्फरपुर) : हथौड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में लोगों ने डायन का आरोप लगाकर तीन महिलाओं के सिर के बाल काट दिये और बाल भी मुड़ दिये. इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गयी. वहां उपस्थित भीड़ ने तीनों को मैला पिलाने का फरमान भी जारी किया. दो महिलाएं मीनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की व एक हथौड़ी की रहनेवाली हैं. घटना के बाद बाल काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. देर रात मामले की जानकारी होने पर एसएसपी जयंतकांत ने एएसपी पूर्वी अमितेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. विशेष टीम ने छापेमारी कर नौ आरोपित को मंगलवार की सुबह तक गिरफ्तार कर लिया. हालांकि मुख्य आरोपित समेत कई अन्य अभी भी फरार है.
थानेदार के बयान पर दस नामजद व 22 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सभी आरोपित से बोचहां थाने में पूछताछ की गयी. इस मामले में अरुण कुमार सहनी , रामईश्वर सहनी, ललित कुमार, श्याम सहनी, रामउद्देश सहनी, सुजीत कुमार, फुलो देवी, धनवन्ती देवी व शिवकली देवी को गिरफ्तार किया गया है. वीडियो वायरल होने पर हरकत में आयी पुलिसघटना के बाद हथौड़ी पुलिस घटना को लेकर आवेदन मिलने का इंतजार कर रही थी. इसी बीच पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया.
इसके बाद पुलिस हरकत में आयी. एसएसपी के निर्देश पर दारोगा उमाकांत सिंह को गांव में जांच के लिए भेजा गया है. झांड़-फूंक करने हथौड़ी गयी थीं महिलाएं हथौड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में बीमारी से दो बच्चे की मौत के बाद हथौड़ी की रहने वाली एक महिला ने अपने दो रिश्तेदारों को झांड़फूंक के लिए बुलाया था. इस पर गांव वालों ने उनके बाल काट दिये. पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया .
कोटनौ लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस सामूहिक घटना में स्थानीय वार्ड मेंबर, पंचायत प्रतिनिधि व चौकीदार की भूमिका की भी जांच की जा रही है.जयंतकांत, एसएसपी मुजफ्फरपुर