14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लू से बचाव के लिए जिलास्तर पर हीट वेव एक्शन प्लान बना

भीषण गर्मी के साथ लू का प्रकाेप लगातार बढ़ रहा है. इससे बचाव के लिए जिला स्तर पर हीट वेव एक्शन प्लान बनाया गया है.

मुजफ्फरपुर. भीषण गर्मी के साथ लू का प्रकाेप लगातार बढ़ रहा है. इससे बचाव के लिए जिला स्तर पर हीट वेव एक्शन प्लान बनाया गया है. मुख्यालय ने भी गाइडलाइन जारी की है. सिविल सर्जन डाॅ अजय कुमार ने सदर अस्पताल के अधीक्षक समेत सभी पीएचसी प्रभारियाें काे हिटवेव एक्शन प्लान के अनुसार बचाव कार्य करने व जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं. साेमवार काे सीएस ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में हिटवेव से पीड़िताें की संख्या बढ़नी नहीं चाहिए. इसके लिए लाेगाें काे क्या करें और क्या नहीं करें की जानकारी देते रहें. वहीं अस्पताल में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रखें. इस एक्शन प्लान के अनुसार तैयार रहेगा विभाग -लू से पीड़ित व्यक्तियों का हर्ट रेट, रेसपाइरेटरी रेट, ब्लड प्रेशर, रेक्टल टेंपरेचर व मेंटल स्टेज का लगातार निगरानी की जाएगी. – गर्मी और लू से ग्रसित गंभीर मरीजाें का कंप्लीट ब्लड काउंड, इलेक्ट्राेलाइट, ईसीजी, मेटाबाेलिक एब्नाॅर्मेटिज, लीवर-किडनी फंशन टेस्ट की जांच की सुविधा – डेडिकेटेट बेड की व्यवस्था – एंबुलेंस में एयर कंडीशनर चालू रहेगा. इसमें ऑक्सीजन व अन्य उपकरणाें की सिविल सर्जन लगातार समीक्षा करेंगे. – अस्पतालाें में 24 घंटे अलर्ट माेड पर ऑन ड्यूटी रहेंगे डाॅक्टर -आकस्मिक मरीजाें के लिए 24 घंटे ऑन काॅल विशेषज्ञ की व्यवस्था रहेगी. – सामान्य वार्ड में कूलर-पंखे काे हमेशा चालू रखें – एंटी डायरियल मेडिसीन, एंटी एमेबिक मेडिसीन, एंटी इमेटिक मेडिसीन, आईवी फ्लूड्स, पैरेंटेरल्स, ओआरएस और सभी प्रकार की मेडिकल डिवाइस की उपलब्धता रखना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें