खुद को एटीएम का गार्ड बताकर चालाकी से एटीएम कार्ड बदला प्रतिनिधि, सरैया सरैया बाजार में एटीएम के आसपास सक्रिय साइबर अपराधियों ने मंगलवार की शाम एक ग्रामीण युवक का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 95 हजार रुपये की निकासी कर ली. मामले को लेकर थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर दोकरा गांव निवासी पीड़ित मो असलम ने पुलिस को आवेदन दिया है़ इसमें बताया है कि वह सरैया बाजार की एक एटीएम से राशि निकालने पहुंचा था. इसी बीच एक व्यक्ति खुद को एटीएम का गार्ड बताकर मदद करने के बहाने चालाकी से हाथ से एटीएम कार्ड लेकर बदल दिया. राशि की निकासी कर जब घर पहुंचा तो देखा मोबाइल पर लगातार 20 हजार, पांच हजार सहित अन्य निकासी रुपये का मैसेज आ रहा है. एटीएम कार्ड बदलने का आभास होते ही पहले अपना कार्ड देखा तो एटीएम कार्ड बदला हुआ था. इसके बाद पीड़ित घर से तीन किलोमीटर दूर भागते-भागते सरैया थाना पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी, तब तक साइबर अपराधी खाते से 95 हजार रुपये की निकासी कर चुके थे. थानाप्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़ित मो असलम के आवेदन के आधार पर छानबीन कर प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद की जा रही है. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है