एटीएम कार्ड बदल खाते से 72 हजार रुपये निकाले
एटीएम कार्ड बदल खाते से 72 हजार रुपये निकाले
रुपये निकासी के समय पीड़ित के पीछे खड़ा था फ्रॉड झांसा देकर फ्रॉड ने एटीएम कार्ड बदल कर ली निकासी प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के महमदपुर कंठ निवासी बैजू शंकर झा से एटीएम कार्ड बदल कर उनके बैंक खाता से एक फ्रॉड ने 72 हजार रुपये की निकासी कर ली. पीड़ित ने बुधवार को सकरा थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. इसमें अज्ञात अपराधी पर रुपये निकासी का आरोप लगाया है. बताया है कि बैजू शंकर झा बुधवार को मारकन चौक स्थित इंडिया नंबर-1 की एटीएम पर निकासी के लिए गया था. उनका बैंक खाता सेंट्रल बैंक में है. पीड़ित ने एटीएम से तीन हजार रुपये की निकासी की. इस दौरान एक अज्ञात युवक पीछे खड़ा था. रुपये निकासी के बाद उक्त अज्ञात युवक ने झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और दूसरा एटीएम कार्ड थमाकर फरार हो गया. कुछ देर बाद ही उसके एटीएम कार्ड से बारी-बारी से 72 हजार रुपये की निकासी कर ली. रुपये निकासी का मोबाइल पर मैसेज देखकर पीड़ित परेशान हो गया. इसकी शिकायत थानाध्यक्ष से की, जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है