24 घंटे के अंदर में दो- दो अपराधियों की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव भेजे सभी थानेदार

24 घंटे के अंदर में दो- दो अपराधियों की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव भेजे सभी थानेदार

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 12:15 AM

: एसएसपी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में थानेदारों को दिया निर्देश

: तिरहुत रेंज के डीआइजी भी बैठक में पहुंच कई बिंदु पर दिये टास्क

: थानेदार अपने- अपने थाने में सुबह में पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिले के सभी थानेदारों को अपने- अपने थाना क्षेत्र के दो अपराधियों की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव 24 घंटे के अंदर में तैयार करके पुलिस कार्यालय भेजना है. यह निर्देश मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी सुशील कुमार ने दिया है. मोतीझील स्थित पुलिस कार्यालय में सोमवार को आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में तिरहुत रेंज के डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा भी पहुंचे. उन्होंने जिले के सभी थानेदार, सर्किल इंस्पेक्टर, डीएसपी व आइपीएस पदाधिकारियों के साथ मिलकर क्राइम कंट्रोल, स्मार्ट व पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग को लेकर रणनीति तैयार की. डीआइजी बैठक में करीब डेढ़ घंटे से अधिक समय तक रुके. इस दौरान डीआइजी ने मुख्यालय से जारी निर्देश को गंभीरता पूर्वक पालन करने को कहा है. इसके बाद वह निकल गए. एसएसपी ने थानेवार पिछले माह हुई आपराधिक घटना व उसमें पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई की समीक्षा किया. उन्होंने थानेदारों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक दिन सुबह में गश्ती व अन्य ड्यूटी छोड़कर जो भी पुलिस पदाधिकारी तैनात है उनको बुलाकर उनके साथ बैठक करेंगे और इसकी एक तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस कार्यालय से भेजेंगे. सीसीटीएनएस में अब रात में भी एक सिपाही की ड्यूटी लगेगी. ताकि रात में थाने में होने वाली पुलिस की गतिविधि की स्टेशन डायरी की जाए. पुराने केस जो लंबे समय से पेंडिंग चल रहे हैं, उसके निष्पादन को लेकर रणनीति तैयार की गयी है. पुराने केस में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाने को कहा है. पेंडिंग केस व वारंट कुर्की के डिस्पोजल को भी विशेष अभियान चलाया जाएगा.

एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि सोमवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इसमें सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि उनके अपने- अपने थाना क्षेत्र से ऐसे दो अपराधियों को चिन्हित करना है जो अपराध से संपत्ति अर्जित की हो. उसकी सूची तैयार करके 24 घंटे के अंदर में पुलिस कार्यालय को देना है. इसके बाद संपत्ति अटैच को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जिले में लंबे समय से जो पेंडिंग केस चल रहे हैं, उसके निष्पादन को लेकर दिशा निर्देश दिया गया है. शराब माफिया के बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंकेज पर ठोस कार्रवाई कर गिरफ्तारी करने को कहा है. इसके अलावा कई और दिशा निर्देश दिया गया है. बैठक में सिटी एसपी विश्वजीत दयाल , ग्रामीण एसपी विद्या सागर, आइपीएस गरिमा समेत जिले में तैनात सभी डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version