नगर निगम : आईडी कार्ड व वर्दी बिना ड्यूटी से माने जायेंगे अनुपस्थित, एजेंसी को नोटिस
सभी को ड्रेस, आईडी कार्ड व सुरक्षा उपकरण के साथ आना है ड्यूटी पर, शर्तों का उल्लंघन कर काम कर रही एजेंसी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहरी क्षेत्र की साफ-सफाई, जलापूर्ति सहित अन्य कार्यों के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी से बहाल कर्मी अब बिना आईडी कार्ड व ड्रेस ड्यूटी पर आयेंगे, तो उन्हें नगर निगम अनुपस्थित कर देगा. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने इसको लेकर सख्त आदेश जारी कर दिया है. मानव बल उपलब्ध कराने वाली एजेंसियों को भी पत्र जारी कर एग्रीमेंट के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है. इसके लिए 24 घंटे का वक्त दिया गया है. नगर आयुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि एजेंसी व नगर निगम के बीच जो एग्रीमेंट है, इसके तहत काम करें. एग्रीमेंट के शर्तों का उल्लंघन करने पर सीधे कार्रवाई होगी. कहा कि जो भी कर्मी बिना आईडी कार्ड, वर्दी व सुरक्षा उपकरण ड्यूटी पर आते हैं, उनकी ड्यूटी नहीं ले. साथ ही उस दिन अनुपस्थित कर दें. सोमवार से ही यह आदेश लागू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है