17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरा का असर: मुजफ्फरपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस सहित दो दर्जन ट्रेनें रद्द

कोहरा का असर: मुजफ्फरपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस सहित दो दर्जन ट्रेनें रद्द

-बरौनी ग्वालियर सहित कई ट्रेनों का घटाया गया फेरा

मुजफ्फरपुर.

कोहरा का असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ने लगा है. दो दर्जन ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों से फरवरी माह के अंत तक रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही कई गाड़ियों के परिचालन की अवधि को कम किया गया है. पूर्व मध्य रेल की ओर से इस संदर्भ में सूचना जारी की गयी है. जिसमें गाड़ी संख्या-12538 प्रयागराज रामबाग मुजफ्फरपुर व गाड़ी संख्या-12537 मुजफ्फरपुर-प्रयाग राज 2 दिसंबर से 8 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है. वहीं गाड़ी संख्या-15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक व गाड़ी संख्या-15904 चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ 4 फरवरी से 2 मार्च तक रद्द किया गया है. गाड़ी संख्या-14523 बरौनी-अंबाला कैंट, 5 दिसंबर से 27 फरवरी व गाड़ी – 14524अंबाला-बरौनी 3 दिसंबर से 25 फरवरी को रद्द किया गया है.

इन ट्रेनों की परिचालन अवधि में कमी

– 11123 ग्वालियर बरौनी -2 दिसंबर से 27 फरवरी तक सोमवार व गुरुवार को नहीं चलेगी.

– 11124 बरौनी- ग्वालियर -3 दिसंबर से 28 फरवरी तक मंगलवार व शुक्रवार को नहीं चलेगी.

– गाड़ी संख्या-12523 न्यू-जलपाइगुड़ी-नयी दिल्ली – 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक मंगलवार को नहीं चलेगी- गाड़ – 12524 नयी दिल्ली-न्यू जलपाइगुड़ी – 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक बुधवार को नहीं चलेगी.

– गाड़ी 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़- 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक शनिवार को नहीं चलेगी.

– गाड़ी – 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ 10 दिसंबर से 25 फरवरी तक मंगलवार को नहीं चलेगी.

– गाड़ी – 13019 हावड़ा-काठगोदाम – 1 दिसंबर से 23 फरवरी तक रविवार को नहीं चलेगी- गाड़ी – 13020 काठगोदाम-हावड़ा – 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक मंगलवार को नहीं चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें