हत्या की आरोपी महिला गिरफ्तार, जेल
हत्या की आरोपी महिला गिरफ्तार, जेल
बंदरा़ पियर थाने की पुलिस ने विशनपुर गांव से हत्या के एक मामले की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. पियर थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि पिछले वर्ष मार्च में थाना क्षेत्र के विशनपुर मेहसी गांव में धर्मनाथ कुमार के घर से उसकी पत्नी राखी कुमारी का शव बरामद हुआ था. मामले में पूसा थाना क्षेत्र के महमदपुर देवपार निवासी मृतका की मां बबीता देवी ने अपनी पुत्री की हत्या दहेज के लिए करने का आरोप उसके पति और परिजन पर लगाते हुए पियर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. शुक्रवार को मृतका की सास लाली देवी को उसके घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है