महिला के दामाद को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही छापेमारी पुलिस के बयान पर महिला व उसके दामाद को बनाया गया आरोपी प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के मड़वन भोज से रविवार की देर रात करजा पुलिस ने एक महिला को कई मोबाइल व ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार कर लिया़ महिला की पहचान मड़वन भोज निवासी बिहारी मांझी की पत्नी नीलम देवी के रूप में की गयी़ वह घूम-घूमकर कुछ-कुछ मांगने का काम करती थी़ पुलिस ने छापेमारी कर उसके घर से विभिन्न कंपनियों के 12 स्मार्टफोन (मोबाइल), चांदी की पायल समेत अन्य ज्वेलरी, सिक्का व सोने की हनुमानी बरामद किया गया है़ इसको लेकर करजा थाने के अवर निरीक्षक सियाराम सिंह के बयान पर थाने में महिला नीलम देवी व उसके दामाद चुटुक लाल को आरोपी बनाते हुए करजा थाने में मामला दर्ज कराया गया है़ थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि छापेमारी कर बरामद सभी सामान को जब्त कर लिया गया है़ वहीं गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़ उसके दामाद को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है