रतवारा बिंदवारा पूर्वी पंचायत के पानापुर गांव में हुई घटना मायके वालों की सूचना पर पुलिस पहुंची थी श्मशान घाट औराई. थाना क्षेत्र की रतवारा बिंदवारा पूर्वी पंचायत के पानापुर गांव में शनिवार की दोपहर एक महिला ने फंदे से लटक कर जान दे दी़ महिला की पहचान जय किशोर राय की पतोहू व पूजन राय की पत्नी अंजली देवी (27) के रूप में हुई है़ पुलिस ने श्मशान घाट से अधजला शव कर मामले की जांच में जुट गयी है़ लोगों ने बताया कि घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों द्वारा शव को फंदे से उतारकर शव को श्मशान घाट ले जाकर जलाने का प्रयास करने लगे़ इसी बीच महिला के मायके वाले गायघाट के लोमा गांव निवासी विनोद राय कुछ लोगों के साथ औराई थाना पहुंचे और पूरे मामले की सूचना दी़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए श्मशान घाट पहुंचकर अधजले शव को कब्जे में ले लिया और थाने पर ले आयी. पुलिस के पहुंचने के बाद श्मशान घाट पर अफरातफरी का माहौल हो गया. थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि एसएफएल की टीम को जिले से बुलाया गया है़ मामले की जांच की जा रही है़ वरीय पदाधिकारी के आदेश पर पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा जायेगा़ फिलहाल ससुराल वाले घर से फरार है़ं आधा शव जल चुका है, मृतक के मायके से परिजन पहुंच गये है़ंं अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. उधर, मायके वालों का आरोप है कि सास ससुर व गोतनी प्रताड़ित कर हत्या कर फंदे से लटका दिया है़ वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला खुद से फंदे से लटक कर जान दी है़ महिला का पति पूजन राय दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है़ बीती रात वह मोबाइल पर पत्नी से बातचीत भी की थी़ घर पर सास-ससुर व एक गोतनी के अलावा कोई नहीं रहता है़ उसे एक पांच वर्ष का पुत्र है़ महिला की शादी वर्ष 2016 में हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है