अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत
औराई थाना क्षेत्र की अतरार पंचायत के बागमती बांध स्थित कौशल्या स्थान पर सोमवार की सुबह करीब 10 बजे एक मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी.
घटना के समय महिला बकरी लेकर चंवर में जा रही थी चालक ट्रैक्टर से कूदकर भागने में सफल रहा प्रतिनिधि, औराई थाना क्षेत्र की अतरार पंचायत के बागमती बांध स्थित कौशल्या स्थान पर सोमवार की सुबह करीब 10 बजे एक मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना बागमती बांध परियोजना से नीचे उतरने के क्रम में ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से हुई़ महिला की पहचान ललिता देवी (45) पति स्व सुरेश महतो के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, महिला बकरी लेकर चंवर में घास काटने जा रही थी़ इसी दौरान घटना हो गयी़ महिला के साथ बकरी भी ट्रैक्टर के नीचे दब गयी़ महिला का क्षत-विक्षत शव करीब चार घंटे तक मौके पर ही पड़ा रहा़ घटना के बाद स्थानीय लोग पहुंचकर शव के टुकड़े को एकत्र कर कपड़े से ढक दिया़ वहीं चालक ट्रैक्टर से कूदकर भागने में सफल रहा़ देर शाम तक पीड़ित परिवार ने ट्रैक्टर मालिक से समझौता कर लिया, जिससे मामला प्रशासन तक नहीं पहुंच पाया. विदित होकि बागमती बांध परियोजना के अंदर से अवैध खनन कर मिट्टी बाहर ले जायी जा रही थी़ इसी बीच घटना घटी. थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस को सूचना नहीं दी गयी है. महिला के पति की पांच साल पहले एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. महिला काे एक बेटा मुकेश महतो है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है