रेफरल अस्पताल में शव मेन गेट पर रखकर जताया विराेध
पिता ने थाने में दिया आवेदन, कहा-मौत होने के बाद किया रेफर
इलाज में लापरवाही का आरोप, एक चिकित्सक व चार नर्स नामजद
प्रतिनिधि, सकराप्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल में बुधवार को प्रसव के बाद हसनपुर बगाही गांव निवासी एक महिला की मौत हो गयी. वहीं नवजात सुरक्षित है. घटना के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को अस्पताल के मेन गेट पर रख कर परिजन हंगामा करने लगे़ इस कारण काफी देर तक अस्पताल में अफरातफरी की स्थिति बनी रही़
परिजनों ने प्रसव कक्ष में तैनात नर्स पर तीन हजार रुपये वसूली करने एवं चिकित्सक व नर्स की लापरवाही के कारण दिशा कुमारी की मौत होने का आरोप लगाया़ इसके बाद आक्रोशित परिजनों को देख अस्पताल में तैनात चिकित्सक एवं कर्मी फरार हो गये. स्थिति देखकर अस्पताल में भर्ती कई मरीज भी चले गये. घटना की सूचना पर पहुंच कर मुखिया अजय कुमार, पूर्व मुखिया सतीश कुमार आदि लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतका के पिता मिश्री लाल पासवान ने थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. इसमें अस्पताल के प्रसव कक्ष में तैनात चिकित्सक एवं नर्स पर लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाया गया है. कहा है कि दिशा कुमारी (मृतका) बुधवार की सुबह आठ बजे प्रसव के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती हुई थी. आधा घंटा बाद उसने एक बच्ची को जन्म दिया. उसके बाद प्रसव कक्ष में तैनात नर्स ने परिजनों को बताया कि महिला की हालत नाजुक है. उसने इलाज के लिए तीन हजार रुपये की मांग की़ रुपये देने में विलंब होने के कारण नर्स एवं चिकित्सक पर इलाज नहीं करने का आरोप लगाया़ इसी बीच महिला की मौत हो गयी़ बावजूद मरीज के परिजनों से तीन हजार रुपये ले लिये और आनन-फानन में एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. महिला को वाहन पर लाद कर ले जाने की तैयारी करने लगे, इसी दौरान लोगों ने देखा कि महिला की मौत हो चुकी है. बताया गया कि महिला को दो बेटी पहले से है.दो घंटे तक अस्पताल में शव रख जताया विरोध
प्रसव के दौरान मृत महिला के शव को परिजनों ने पोस्टमार्टम में भेजने के लिए दो घंटा तक रोके रखा. इस दौरान लोगों ने हंगामा किया. परिजन शव को पोस्टमार्टम कराकर मामले को रफा-दफा कराने का आरोप लगा रहे थे. वहीं परिजन अस्पताल के दोषी चिकित्सक एवं नर्स पर केस दर्ज कराने की मांग कर रहे थे. सूचना पर पहुंचे समाजसेवी प्रवीण कुमार ने लोगों को समझाया एवं मामले में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. उसके बाद सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने परिजनों से आवेदन लेकर केस दर्ज कर दिया. उसके बाद करीब शाम 7.30 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि केस में एक चिकित्सक एवं चार नर्स को नामजद किया गया है. कार्रवाई की जा रही है.पूर्व में भी नर्स पर लगा है वसूली का आरोप सकरा रेफरल अस्पताल के प्रसव कक्ष में तैनात नर्स पर पूर्व में भी अवैध वसूली के आरोप लग चुके हैं. आरोप के बाद प्रखंड प्रमुख मो नूर आलम की सख्ती के बाद दो नर्स को प्रभारी चिकित्सक ने प्रसव कक्ष से हटा दिया था. बावजूद कुछ महीना बाद उसे पुनः प्रसव कक्ष में बुला लिया गया. प्रखंड प्रमुख ने पंचायत समिति की बैठक में एएनएम को प्रसव कक्ष से हटाकर जीएनएम से ड्यूटी लेने का प्रस्ताव पारित किया था. जीएनएम के पदस्थापित होने के बाद एएनएम को प्रसव कक्ष में ड्यूटी देकर पंचायत समिति के प्रस्ताव पर सवाल खड़ा किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है