12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएच-74 पर पिकअप की ठोकर से महिला की मौत

एसएच-74 पर पिकअप की ठोकर से महिला की मौत

सड़क पार करते समय हुई घटना, दूसरा युवक घायल साहेबगंज. प्रखंड के पकड़ी बसारत में एसएच-74 पर सोमवार की रात पिकअप की ठोकर से उसी गांव के राधा महतो की पत्नी कौशल्या देवी (62) की मौत हो गयी़ वहीं मुनटुन सिंह (30) गंभीर रूप से घायल हो गये. महिला के परिजनों ने बताया कि कौशल्या देवी सड़क पार कर रही थी, तभी देवरिया की ओर से तेज गति से आ रहे पिकअप ने ठोकर मार दी. इसके बाद भागने के दौरान पिकअप ने मुनटुन सिंह को भी ठोकर मार दी. घटना के बाद पिकअप चालक पिकअप समेत देवरिया की तरफ भाग निकला. बताया गया कि ठोकर लगने से घटनास्थल पर ही कौशल्या देवी की मौत हो गयी थी, फिर भी परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया़ वहीं मुनटुन सिंह का प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच भेज दिया. ———————— बंदरा :: सड़क दुर्घटना में जख्मी वृद्ध की मौत बंदरा़ दो दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में जख्मी पियर थाना क्षेत्र के सिमरा भानक टोला निवासी हरिहर महतो (55) की मौत सोमवार को एसकेएमसीएच में हो गयी. दो दिन पूर्व सिमरा से साइकल से घर आने के दौरान बाइक से धक्का लगने से जख्मी हो गया था. गम्भीर स्थिति में उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था. सोमवार को पोस्टमार्टम से शव लाये जाने के बाद परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि शनिवार को सिमरा में साइकिल सवार हरिहर महतो को बाइक सवार ने ठोकर मार दिया था. परिजन इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गए थे, जहां सोमवार को उनकी मौत हो गयी. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें