करेंट लगने से महिला की मौत, अस्पताल में डॉक्टर पीटा
पारू प्रखंड के सीएचसी में भर्ती करंट लगने से जख्मी 60 वर्षीया महिला की मौत के बाद परिजन एवं ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा़
प्रतिनिधि, पारू प्रखंड के सीएचसी में भर्ती करंट लगने से जख्मी 60 वर्षीया महिला की मौत के बाद परिजन एवं ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा़ इसके बाद इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन हंगामा करने लगे और चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मणीशंकर चौधरी के साथ मारपीट कर दी़ इससे अस्पताल में अफरातफरी का माहौल हो गया़ घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मोनू कुमार दलबल के साथ हॉस्पिटल पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित कर चिकित्सा पदाधिकारी को भीड़ के चंगुल से मुक्त कराया. मृतक के परिजनों ने बताया कि पारू कसवा टोला निवासी स्व मो नरूद्दीन की 60 वर्षीया पत्नी वहीदा खातून शुक्रवार की दोपहर घर में स्टैंड फैन चलाने के लिए बोर्ड में प्लग लगा रही थी़ इसी दौरान करेंट लग गया, जिसके बाद परिजन आनन- फानन में ले जाकर पारू सीएचसी में भर्ती कराया. उसके बाद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मणीशंकर चौधरी के आवास में इलाज करने के लिए बुलाने गये तो डॉक्टर नास्ता कर रहे थे़ इलाज करने 45 मिनट के बाद पहुंचे, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. इससे आक्रोशित परिजन हंगामा करने लगे. वहीं डॉक्टर श्री चौधरी ने बताया कि जब मरीज सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर इलाज के लिए आयी तो मैं स्नान कर रहा था़ सूचना पर मैं सात-आठ मिनट में मरीज के पास पहुंच गया. तब तक मरीज की मौत हो चुकी थी. इसके बाद मुखिया पुत्र मोहम्मद नेयाज एवं पूर्व मुखिया बदरूल हसन अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट की. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजन शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है. हालांकि देर शाम तक कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.