सकरा रेफरल अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, हंगामा

सकरा रेफरल अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 10:25 PM

परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप प्रतिनिधि, सकरा रेफरल अस्पताल, सकरा में शुक्रवार की रात इलाज के दौरान सिमरी गांव निवासी महिला की मौत हो गयी. महिला सतन पासवान की पत्नी थी. मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सक एवं कर्मी पर इलाज करने में लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. इस कारण अस्पताल में अफरातफरी मच गयी. मृतका के पुत्र अनिल पासवान ने बताया कि उसने तबीयत खराब होने पर शुक्रवार की देर शाम इलाज के लिए सकरा रेफरल अस्पताल में मां को भर्ती कराया था. भर्ती होने के बाद चिकित्सक एवं कर्मियों ने उसका इलाज किया. उसे ऑक्सीजन की जरूरत थी. ऑक्सीजन लगाया भी गया. फिर भी उसकी हालत नाजुक होते देख चिकित्सक ने रेफर कर दिया. लेकिन इलाज में लापरवाही के कारण उसने एक घंटे में दम तोड़ दिया. देर रात तक शव अस्पताल में रखकर परिजन हंगामा कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version