Loading election data...

संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, घर वाले फरार

साहेबगंज प्रखंड की पहाड़पुर मनोरथ पंचायत के भगवानपुर में शुक्रवार की रात अमलेश कुमार की पत्नी रिंकू कुमारी (38) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 9:40 PM

मायके से आये महिला के भाई व चाचा लगाया हत्या का आरोप कहा-महिला की सास, जेठानी व ननदोई ने रची घटना की साजिश प्रतिनिधि, साहेबगंजप्रखंड की पहाड़पुर मनोरथ पंचायत के भगवानपुर में शुक्रवार की रात अमलेश कुमार की पत्नी रिंकू कुमारी (38) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. वह बरुराज थाना क्षेत्र के बिरहिमा निवासी योगेंद्र कुशवाहा की पुत्री थी. उसकी शादी 13 वर्ष पहले हुई थी. वह तीन वर्षीय पुत्र व डेढ़ वर्षीया पुत्री की मां थी. पति परदेश में काम करते हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं मृतका के घर पहुंचे उसके छोटे भाई राजेश कुमार व चाचा हरिश्चंद्र प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि रिंकू के ससुर फूलदेव भगत के बैंक एकाउंट में 10 लाख रुपये हैं. उस रुपये को हड़पने के लिए चकिया थाना क्षेत्र के बांसघाट बखरी निवासी ननदोई राजेश कुमार पर उसके घर पहुंचकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. साथ ही उसी ने रिंकू की सास व जेठानी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है. उसकी मौत पर मुखिया पति उदय भगत व जदयू नेता सुबोध शंकर कुमार उर्फ राजकुमार ने शोक जताया. देर शाम तक मामले में प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया था. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version