संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, आरोपी पति गिरफ्तार

संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, आरोपी पति गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 10:42 PM

यजुआर थाना क्षेत्र के लखनपुर में हुई घटना, सास-ससुर सहित तीन नामजद छह माह पहले हुई थी शादी, दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप प्रतिनिधि, कटरा प्रखंड के यजुआर थाना क्षेत्र के लखनपुर में संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत हो गयी़ मामले को लेकर बुधकारा निवासी मृतका के चाचा रामश्रेष्ठ चौपाल ने यजुआर थाना में आवेदन दिया, जिसमें महिला की सास, ससुर व पति पर दहेज उत्पीड़न कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. कहा है कि मैं अपनी भतीजी रजनी कुमारी (20 वर्ष) का विवाह मई 2024 में लखनपुर निवासी मदन दास के पुत्र अमरजीत दास से किया था. कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. उसके बाद रजनी की सास ईन्दु देवी, ससुर मदन दास, पति अमरजीत दास उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ मारपीट करने लगे. बीस दिसंबर को मुझे पता चला कि मेरी पुत्री की हत्या कर दी गयी है. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. केस के आइओ दारोगा संदीप कुमार ने कहा कि सभी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को मायके पक्ष के लोगों के हवाले कर दिया गया है. मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. रजनी (मृतक) के माता-पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version