मीनापुर : थाना क्षेत्र के कंठ बिशुनपुर गांव में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी़ मृतक की पहचान कंठ बिशुनपुर गांव के चंदन कुमार की पत्नी 21 वर्षीया मनीषा कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि महिला का पति प्रदेश में मजदूरी करता है. मनीषा घर पर सास के साथ रहती थी. मंगलवार सुबह करीब 10 बजे खाना खाकर सास खेत में चली गयी. सूचना मिली कि बहू की मौत हो गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने बताया कि महिला की मौत गले में फंदा लगाने से हुई है. लेकिन पुलिस जब पहुंची तो शव को आंगन में रखा हुआ था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है