महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत
सकरा़ थाना क्षेत्र के फरीदपुर सकरा गांव में शुक्रवार की देर रात एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. महिला राजाराम की पत्नी वीणा देवी (50) थी.
सकरा़ थाना क्षेत्र के फरीदपुर सकरा गांव में शुक्रवार की देर रात एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. महिला राजाराम की पत्नी वीणा देवी (50) थी. घटना के बाद मायके वालों ने पहुंचकर मामले की पुलिस से शिकायत करने का प्रयास किया़ लेकिन जनप्रतिनिधियों ने समझा-बुझाकर मामले को रफा-दफा करा दिया. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची. लेकिन घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया गया. इसके बाद पुलिस चली गयी़ महिला का शव घर में फंदे से लटका हुआ पाया गया था़ घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है