दो कुत्तों के बीच बांधकर महिला को कटवाया, पिता ने दिया था उपहार, तब भी मांगे दो लाख
Woman got bitten by tying her between two dogs, father had given her a gift, even then she asked for two lakhs
पटना के कंकड़बाग में रहते हैं ससुराल वाले, केस दर्ज पति समेत आधा दर्जन ससुरालवालों को बनाया आरोपी संवाददाता, मुजफ्फरपुर दहेज में दो लाख रुपये नहीं देने पर ससुराल वालों ने विवाहिता के साथ अमानवीय व्यवहार किया. उसे दो कुत्तों के साथ बांधकर रखा. जबकि उसे कुत्तों से बेहद डर लगता था. आए दिन ससुराल के सदस्य उसे पीटते थे. अंत में उसे घर से भगा दिया. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहने वाली विवाहिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. उसके ससुरालवालों ने उसे तरह-तरह से टॉर्चर किया. जब तकलीफ बढ़ गयी तो वह मायके भागकर चली आयी. उसने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पटना के कंकड़बाग इलाके के रहने वाले अपने पति समेत आधा दर्जन ससुरालवालों को आरोपी बनाया है. पति काे दूरदर्शन में कार्यरत बताया, लेकिन वह बेरोजगार प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि वह मूल रूप से मिठनपुरा थाना के खादी भंडार रोड की रहने वाली है. वर्तमान में उसके पिता काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रह रहे हैं. उसकी शादी रोहतास जिला के रहने वाले जय प्रकाश श्रीवास्तव से 29 नवंबर 2023 को हुई. वर्तमान में उसके ससुरालवाले पटना के अगमकुआं के कंकड़बाग इलाके में रहते हैं. उसका पति खुद को दिल्ली में दूरदर्शन का फोटो ग्राफर बताता था. शादी में पिता ने उपहार स्वरूप नकदी व बाइक दी थी. जब वह ससुराल पहुंची तो उससे दहेज में दो लाख रुपये और डिमांड किया जाने लगा. रुपये नहीं देने पर प्रताड़ित करते थे. पता चला कि उसका पति दिल्ली में कोई जाॅब नहीं करता है. वह बेरोजगार है.