16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में शराब के लिए महिला ने बना रखा था 6 फीट गहरा तहखाना, देखकर उत्पाद विभाग की टीम रह गई दंग

मुजफ्फरपुर के दादर में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान घर कर तहखाने में शराब बरामद हुई. तहखाने के ऊपर रखे थे प्लास्टिक के ड्रम, पेटी और बक्से. होली पर शराब सप्लाई के लिए स्टॉक किया गया था खेप.

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर में महिला शराब माफिया भालो देवी ने अपने घर के अंदर छह फीट गहरा तहखाना बनाकर शराब की खेप छुपा रखी थी. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 19 कार्टून शराब की खेप बरामद की. छापेमारी से पहले ही धंधेबाज महिला अपने घर से फरार हो गयी थी. तहखाने से शराब के कार्टन बाहर निकाले गए. फिर, उत्पाद को एक पिकअप पर लादकर पुलिस स्टेशन लाया गया. यह कार्रवाई सहायक उत्पाद आयुक्त विजय शेखर दुबे और इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गयी है. मामले में बुधवार देर शाम तक छाता चौक स्थित उत्पाद थाने में प्राथमिकी की कवायद जारी थी.

होली को लेकर शराब माफिया के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान

उत्पाद इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि होली को लेकर शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच गुप्त सूचना मिली थी कि अहियापुर के दादर में एक मकान के अंदर तहखाना बनाकर उसमें शराब की खेप स्टॉक किया गया है. उसको होली में सप्लाई करना है.

सूचना के आलोक में टीम छापेमारी करने पहुंची. कमरे में एक कोना में प्लास्टिक का ड्राम, पेटी व बक्सा रखा हुआ था. संदेह होने पर उसको हटाया. फिर, वहां नयी मिट्टी भरने जैसा दिखा. कुदाल मंगवा कर मिट्टी को हटाया तो तहखाना मिला. उसके चेंबर को हटावाकर जवान को अंदर भेजा. अंदर शराब के 19 कार्टन छिपाकर रखा गया था.

दो पहले भी टीम ने किया था रेड, महिला धंधेबाज ने कर दिया था गुमराह 

उत्पाद विभाग की टीम ने दो दिन पहले ही महिला धंधेबाज भालो देवी के घर पर शराब की सूचना पर रेड किया था. टीम ने घर के कोने- कोने में तलाशी ली थी. लेकिन, कुछ पता नहीं चल पाया था. इस दौरान महिला धंधेबाज ने उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों पर बेवजह परेशान करने का भी आरोप लगाया था.

कूरियर कंपनी के कार्यालय परिसर से 30 कार्टन विदेशी शराब बरामद

उत्पाद विभाग की टीम की दूसरी कार्रवाई अहियापुर थाना के जीरोमाइल चौक के पास की गयी है. एक कूरियर कंपनी के कार्यालय के परिसर से प्लास्टिक के 15 गैलन में छिपाकर रखी गयी थी 30 कार्टन टेट्रा पैक विदेशी शराब जब्त की गयी है.सहायक उत्पाद आयुक्त विजय शेखर दुबे व दारोगा सोनू कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी है. बताया गया है कि यह शराब की खेप होली में सप्लाई को लेकर शराब माफिया ने ट्रांसपोर्ट से मंगवाई थी.

जीरोमाइल चौक पर एक कूरियर कार्यालय के परिसर में रखी गयी थी. शराब के गैलन को दूसरे वाहन में लोड करके दूसरे जगह पर भेजा जाना था. इससे पहले उत्पाद विभाग की टीम ने रेड कर दी. मौके से धंधेबाज बोचहां थाना क्षेत्र के देवगन निवासी संतोष कुमार को दबोचा गया है. मामले में बुधवार देर शाम तक प्राथमिकी की कवायद जारी थी.

Also Read : उत्तर बिहार के सबसे बड़े बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चुरा चुके हैं 5000 से ज्यादा गाड़ियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें