मुजफ्फरपुर. बेला के एक अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद आंख की रोशनी चले जाने पर महिला ने सिविल सर्जन से इसकी शिकायत की है. इस शिकायत पर सीएस ने एसीएमओ को टीम गठित कर जांच करने के निर्देश दिये हैं. पीड़िता पीपा देवी सकरा की रहनेवाली हैं. उनका ऑपरेशन प्राइवेट अस्पताल में किया गया था. आरोप लगाया कि ऑपरेशन के कुछ दिन बाद ही आंख से कम दिखने लगा और अब आंख की राेशनी चली गई है. महिला ने अपने आवेदन में लिखा है कि पिछले माह मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया था. ऑपरेशन के अगले दिन आंख की पट्टी खोली गई. उस वक्त आंखों की रोशनी सही थी, लेकिन, कुछ दिन बाद ही दिखना बंद हो गया. चिकित्सकों की माने तो प्रथम दृष्टया आंख की पट्टी खोलने के बाद मरीज इंफेक्शन का शिकार हो गयी. यही वजह है कि रोशनी तत्काल चली गई है. पर जांच के बाद ही जानकारी मिल सकेगी कि उसकी रोशनी चली गई है या नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है