महिला की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया, पति सहित तीन नामजद
मोतीपुरथाना क्षेत्र के अंजनाकोट टोले फुलार गांव में ससुरालवालों ने 40 वर्षीया सुनीता देवी की हत्या कर दी़ इसके बाद घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को घर से करीब 200 मीटर दूर एक लीची के पेड़ पर लटका दिया.
मोतीपुर थाना क्षेत्र के अंजनाकोट टोले फुलार गांव की घटना घरेलू कारणों को लेकर पहले सास से हुआ था झगड़ा रात में पति ने पहले पीटा, फिर गला दबाकर ले ली जान प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के अंजनाकोट टोले फुलार गांव में ससुरालवालों ने 40 वर्षीया सुनीता देवी की हत्या कर दी़ इसके बाद घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को घर से करीब 200 मीटर दूर एक लीची के पेड़ पर लटका दिया. रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पेड़ से शव लटके होने की सूचना पुलिस को दी. मृतका सुनीता देवी लखिन्द्र राम की पत्नी थी. वह पांच बच्चों की मां थी. मृतका के पिता व पूर्वी चम्पारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जितौरा निवासी रामविलास राम ने मोतीपुर थाना में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में मृतका के पति लखिंद्रा राम, ससुर और सास को आरोपी बनाया है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है. 13 वर्षीया बेटी स्नेहा कुमारी आठवीं की छात्रा है़ घटना के बारे में बताया कि शनिवार की शाम दादी और मम्मी के बीच झगड़ा हुआ था. लोगों के समझाने के बाद मामला शान्त हो गया. रात में जब सब लोग खाना खा लिया तो पिता जी घर आये. वे नशे में थे. इसके बाद मम्मी और पापा में झगड़ा होने लगा. इसी दौरान पापा कमरे को अंदर से बंद कर मम्मी के साथ मारपीट करने लगे. बताया कि थोड़ी देर बाद मम्मी की आवाज बंद हो गयी. फिर सभी बच्चे पड़ोसी के घर में सो गये. उसने बताया कि वह लोग सुबह में सोकर उठी तो लोगों ने बताया कि उसकी मम्मी का शव लीची के पेड़ से लटका हुआ है. जब बच्चे वहां पहुंचे तो मां का शव एक साड़ी के सहारे लीची के पेड़ से टांगा हुआ था. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतका के परिजन घर छोड़कर फरार हैं. थानाध्यक्ष राजन कुमार पाण्डेय मे बताया कि मृतिका का पैर जमीन से सटा हुआ था. गले पर जख्म के निशान पाये गये हैं. मृतका के पिता ने तीन लोगों को नामजद किया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है