बैंक से 10 हजार निकासी कर घर जा रही महिला से छिनतई
बैंक से 10 हजार निकासी कर घर जा रही महिला से छिनतई
गेहूं बोने के लिए बैंक से की थी निकासी, पुलिस कर रही जांच प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र के कांटी नया चौक हॉस्पिटल गेट के सामने स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास शुक्रवार की दोपहर महिला से बदमाशों ने 15 हजार रुपए छीन लिये. पीड़िता साइन नीम चौक निवासी रामानंद महतो की पत्नी मीना देवी के चिल्लाने पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पीड़िता ने बताया कि गेहूं बोने के लिए बैंक से रुपये निकालकर घर जा रही थी. उसके पति रामानंद महतो मजदूर हैं. गेहूं बाेने में रुपए की जरूरत थी. पीड़िता ने कहा कि उसके पास पहले से करीब पांच हजार रुपये थे और बैंक से 10 हजार रुपये निकासी की थी. कुछ सामान खरीद कर घर जाने के लिए वापस हुई. इसी दौरान दो बदमाश उसके रुपये छीनकर फरार हो गये. घटना के बाद वह रोने लगी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 112 और कांटी पुलिस को दी. सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंच घटना की जानकारी ली. उसके बाद पीड़िता मीना देवी शिकायत करने थाना पहुंची. थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे ने कहा कि अभी तक छिनतई की किसी घटना की जानकारी उसे नहीं मिली है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी और उचक्कों पर कार्रवाई की जायेगी. (घटना की जानकारी लेती डायल 112 का चालक)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है