महिला को रिव्यु के ट्रैप में फंसाया, 7.10 लाख रुपये ठगे

महिला को रिव्यु के ट्रैप में फंसाया, 7.10 लाख रुपये ठगे

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 11:28 PM

:: सकरा की रहने वाली महिला ने दर्ज करायी प्राथमिकी, शुुरू में कार्य के लिए कुछ पैसे देकर जीता विश्वास :: बाद में निवेश करा ऐंठ लिये पैसे, पांच अलग-अलग बैंक के आधा दर्जन खाते में ट्रांसफर करायी राशि वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सकरा थाना क्षेत्र के मीरापुर इलाके में रहने वाली महिला प्रियंका कुमारी को रिव्यु के ट्रैप में फंसाकर 7.10 लाख रुपये की ठगी कर ली. साइबर अपराधी महिला को और पैसे देने के लिए दबाव बना रहे थे, लेकिन महिला के पास पैसा नहीं था. इस कारण उसने ठगी को लेकर साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत की. प्रियंका ने पुलिस को बताया कि उनके टेलीग्राम और वाट्सएप पर एक मैसेज आया. उसे बताया गया कि व्यापारियों के उत्पाद के लिए अच्छी प्रतिक्रिया देनी है. इसके बदले उन्हें पैसे दिये जाएंगे. किसी प्रकार का उत्पाद खरीदने की जरूरत नहीं होगी. प्रतिदिन 33 रिव्यु देना है. इसके बाद 300 से 400 रुपये मिलेंगे. इसे खाते में सीधे ट्रांसफर कर सकते हैं. रजिस्टर करते ही उन्हें असाइनमेंट दिया गया. जब उन्होंने असाइनमेंट पूरा कर लिया तो 450 रुपये भी दिये गये. यहां से शातिरों ने असली खेल शुरू किया. बताया कि नये सदस्यों के लिए ऑफर चल रहा है. 10000 रुपये निवेश करने पर 4000 अतिरिक्त कमीशन मिलेगा. पैसा जमा करने के बाद अगले दिन उनके खाते में 12,270 हजार रुपये भेज दिये गये. इसके बाद बताया गया कि स्पेशल इवेंट चल रहा है. इसमें इन्वेस्ट करने पर अधिक पैसे मिलेगे. 33 टास्क पूरा करने पर उन्हें बोनस मिलेगा. इसके बाद जैसे ही वे अगला चरण शुरू करतीं. 32 टास्क पूरा करते ही विज्ञापन आ जाता था. इसके बाद वे कहते कि अगले चरण में इसकी राशि भी जोड़कर मिलेगी. यह करते-करते खाते से 7.10 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिन खाते में राशि भेजी गयी है. उन्हें फ्रिज कर कार्रवाई की जा रही है. पहले दो रुपये भेजा फिर 1.34 लाख रुपये उड़ाये : मुजफ्फरपुर. कांटी थाना क्षेत्र के चैनपुर की रहने वाली कुमारी खुशबू के खाते से 1.34 लाख की साइबर ठगी की गयी है. महिला ने इसको लेकर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि उन्होंने मोबाइल से चेक किया तो उनके खाते से पैसे गायब थे. बैंक जाकर जानकारी ली तो पता चला कि पहले उसके खाते मेें दो रुपये भेजे गये. इसके बाद यूपीआइ के माध्यम से चार बार में पैसे दूसरे खाते में भेजे गये. महिला ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करने के साथ ही साइबर थाने में भी आवेदन दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. एटीएम कार्ड बदल 25 हजार उड़ाया अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड के पास शनिवार की दोपहर एक फ्रॉड ने एटीएम कार्ड बदल कर 25 हजार रुपये की निकासी कर ली. पीड़ित दादर कोल्हुआ निवासी राहुल ने बताया कि एक युवक कतार में उसके पीछे खड़ा था. बातों में फंसा कर एटीएम कार्ड बदल लिया. उसके खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिये. उसने अहियापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version