केस में आवेदक से आरोपी बनी महिला को भेजा जेल
केस में आवेदक से आरोपी बनी महिला को भेजा जेल
गायघाट थाना क्षेत्र के लक्ष्मण नगर गांव से महिला गिरफ्तार पति ने कर ली थी आत्महत्या, फिर महिला ने कर ली थी दूसरी शादी प्रतिनिधि, सकरापुलिस ने वादी से आरोपी बनी रागिनी देवी को गायघाट थाना क्षेत्र के लक्ष्मण नगर गांव से गिरफ्तार कर सकरा थाना लाया गया़ पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने मामले की पुष्टि की है. मामले के आइओ एसआई रजनीकांत पटेल ने बताया कि उक्त महिला की शादी सकरा थाना क्षेत्र के चकौलिया गांव निवासी अरविंद राय से हुई थी. उसके बाद पति-पत्नी में हमेशा विवाद होता था. उसके बाद महिला के पति ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी. उसके बाद उक्त महिला ने सकरा थाना में आवेदन देकर पति को प्रताड़ित करने के कारण आत्महत्या कर लेने के आरोप में केस दर्ज करायी, जिसमें उसने पति को प्रताड़ित करने के आरोप में सास, ननद, देवर आदि को नामजद किया. पुलिस ने मामले का अनुसंधान वरीय पुलिस पदाधिकारी से कराया, जिसमें मामला उल्टा हो गया. अनुसंधानक के अनुसार, पुलिस जांच में केस दर्ज कराने वाली रागिनी देवी ही आरोपी साबित हुई. उसने ही पति को प्रताड़ित करती थी, जिससे तंग होकर उसके पति ने आत्महत्या कर ली थी. उसके बाद उसने दूसरी शादी भी कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है