-हाथ बांधकर पेड़ से लटक रहा था शव, हत्या के बाद टांग देने की होती रही चर्चा
मुजफ्फरपुर.
अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर मेडिकल ओवरब्रिज के समीप मंगलवार को एक बगीचे में पेड़ से लटकता हुआ महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचने लगे. सूचना पर पहुंची अहियापुर थाने की पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा. साथ ही उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. महिला की पहचान नहीं हो सकी है. कुछ लोग हत्या के बाद शव को पेड़ से टांग देने की बात कह रहे थे. मृतक महिला का हाथ बंधा हुआ था और पैर भी जमीन से छू रहा था. आशंका है कि उसकी हत्या के बाद शव को पेड़ से टांग दिया गया हो. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भीखनपुर हाईवे के समीप एक 26 वर्षीय महिला का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. काला रंग के दुपट्टा को फंदा बनाकर शव पेड़ से लटक रहा था. महिला पीले रंग की सूट पहनी थी. किसी ने शव को देखकर शोर मचाया तो आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों का कहना था कि शव को देखकर लग रहा था कि किसी ने हत्या कर टांग दिया है. क्योंकि महिला का पैर जमीन को छू रहा था उसकी हाथ बंधी हुई थी. एसडीपीओ-2 विनीता सिन्हा और एफएसएल कि टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने जांच के बाद कई साक्ष्य बरामद किया. एसडीपीओ-2 विनीता सिन्हा ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है. पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का मूल कारण सामने आ सकेगा. महिला की पहचान के लिए आसपास के थानों में उसकी तस्वीर भेज दी गयी है.दुष्कर्म के बिंदु पर भी जांच कर रही पुलिस
जहां महिला का शव पकड़ से लटक रहा था. फॉरेंसिक टीम ने वहां का इलेक्ट्रॉनिक और टेक्निकल साक्ष्य एकत्रित किया. शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया. दुष्कर्म की पुष्टि के लिए वेजाइनल स्वैब प्रिजर्व किया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं इसकी पुष्टि हो सकेगी. मामले को लेकर पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ की है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी खंगाला जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है