पोखरैरा टाेल प्लाजा के पास झाेपड़ी से महिला का शव बरामद
जैतपुर थाना क्षेत्र में एनएच-722 पर पोखरैरा टोल प्लाजा के समीप एक पुरानी झोपड़ी से रविवार की सुबह एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया़ उसका हाथ व चेहरा झुलसा हुआ था़
हाथ व चेहरा झुलसा हुआ था, शव से बदबू आने से घटना का पता चला पुलिस ने हत्या कर शव टोल प्लाजा के पास फेंकने की जतायी आशंका एफएसएल की टीम ने पांच दिन पहले हत्या किये जाने की बात कही प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र में एनएच-722 पर पोखरैरा टोल प्लाजा के समीप एक पुरानी झोपड़ी से रविवार की सुबह एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया़ उसका हाथ व चेहरा झुलसा हुआ था़ शव से आ रही बदबू के कारण लोगों को घटना की जानकारी मिली. सूचना पर पहुंचे थानाप्रभारी कुंदन कुमार ने घटनास्थल की छानबीन की. स्थानीय लोग और टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने महिला का शव अन्यत्र से लाकर देर रात फेंके जाने की आशंका जतायी़ वहीं मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की तकनीकी जांच की और नमूने लिये़ एफएसएल के अधिकारियों ने पांच दिन पहले महिला की हत्या होने की बात बतायी. काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. थानाप्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना सोमवार की सुबह नौ बजे मिलने के बाद घटनास्थल की छानबीन की गयी़ वहीं पास स्थित टोल प्लाजा तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की जा रही है. मृत महिला का चेहरे और एक हाथ झुलसा हुआ पाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पायेगा. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है