सरैया में संदेहास्पद स्थिति में महिला का शव बरामद
सरैया थाना क्षेत्र गिद्दा गांव में शुक्रवार की दोपहर संदेहास्पद स्थिति में एक महिला का शव घर के पीछे झाड़ी से पुलिस ने बरामद किया.
हत्या के मामले में दंपती जेल में रहा था, जमानत पर छूटे थे प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र गिद्दा गांव में शुक्रवार की दोपहर संदेहास्पद स्थिति में एक महिला का शव घर के पीछे झाड़ी से पुलिस ने बरामद किया. महिला की पहचान थाना क्षेत्र के गिद्दा गांव निवासी पप्पू महतो की पत्नी इंदु देवी (32) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेज दिया़ मामले में देर शाम तक परिजनों ने आवेदन नहीं दिया था. जानकारी के अनुसार, महिला की शादी विगत 12 वर्ष पहले पप्पू महतो से हुई थी. उसके तीन पुत्र हैं. दंपती हत्या के एक मामले में हाजीपुर में न्यायिक कारावास से आठ माह रहकर जमानत पर चार माह पहले रिहा हुआ था़ इसके बाद दोनों गांव में रहते थे. वहीं महिला के किसी दूसरे व्यक्ति के साथ मोबाइल पर हुई बातचीत के ऑडियो को लेकर पप्पू महतो को पत्नी से बराबर विवाद होता था. इसी क्रम में शुक्रवार की दोपहर महिला का शव घर के पीछे झाड़ी से बरामद किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. थानाप्रभारी कोटा किरण कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपाेर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चलेगा. वहीं देर शाम तक आवेदन अप्राप्त है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है